विशाल मिश्रा ने जो चीज लिखा है व्हाट्सएप मैसेज में वह नीचे है -:
समाज के लिए समर्पित थे दीपक कुशवाहा :- आज़ाद मंच
राष्ट्रीय आजाद मंच के विभाग संयोजक रहे दीपक कुशवाहा के प्रथम पुण्यतिथि पर वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जूम एप पे किया गया।राष्ट्रीय अज़ाद मंच के पूर्व अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने भारी मन से दीपक कुशवाहा के साथ अपनी बिगत वर्षों के पुरानी दोस्ती को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उन्हें दीपक के लिए ऐसी किसी सभा को संबोधित करना पड़ेगा जिसमे दीपक ही ना हो।श्री मिश्र ने कहा की दीपक कुशवाहा व्यक्ति नहीं विचार थे.उन्होंने संगठन को जिला स्तर पर एक अलग पहचान दिलाई है.साथ ही वे सबों को लेकर चलने वाले शख्सियत थे.अपनें सामाजिक कार्यो और कुशल नेतृत्व क्षमता के बदौलत उन्होंने नगर उपाध्यक्ष से विभाग संयोजक तक का सफर तय किया था.उन्होंने कहा कि दीपक हमारी यादों में सदा अमर रहेंगे।दीपक कुशवाहा सेवा के क्षेत्र में एक ऐसे निष्ठावान समर्पित व्यक्ति थे.जिन्होंने समाज के हर क्षेत्र में अपनी बहुमूल्य सेवायें दी.थकना उनकी आदत नहीं रही.वे सदैव प्रयत्नशील व क्रियाशील रहें.वे समाज का हर काम पूरी तत्परता और समर्पण भाव के साथ करते थे।उनका मानना था कि समाज के कार्य के लिए तत्परता में कोई कोताई नहीं होनी चाहिए.ऐसे व्यक्ति को खोने का दुख आजीवन रहेगा.दीपक कुशवाहा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हर एक व्यक्ति के लिए आदर्श रहे है.उन्होंने अपना सारा जीवन समाज की सेवा में लगा दिया.आखिरकार तक वे समाज के लिए ही चिंतन करते रहे. समाज को कुछ देना है.यही दीपक कुशवाहा की हमेशा से सोच रही और इसे विकसित किये।
