(रवि मिश्रा /लौरिया)
लौरिया।थानाक्षेत्र के गोबरौरा गाँव में गोली चलने से एक ब्याकि घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया। गोबरौरा गाँव के बीरेंद्र राय के घायल पुत्र अप्पू कुमारके फर्द बयान पर 4 ब्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। फर्द बयान में पीड़ित ने कहा है कि वह मंगलवार को शाम में अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, जहां गाँव के सुनील राय का पुत्र चंदन कुमार राय मुझे बुलाकर अपने घर के दरवाजे पर ले गया । उनके दरवाजे पर 4 आदमी बैठे हुए थे, जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूँ।उसमें से एक व्यक्ति मुझसे उलझकर गाली गलौज करने लगा और एक व्यक्ति को मुझे गोली मारने को कहा।जहां दूसरे ब्यक्ति ने मेरे बाएं कंधे पर गोली मार दी । मेरे चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर आए और मुझे आनन फानन में अस्पताल ले गए। इस बावत थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस धर पकड़ में लग गई है, साथही ही जांच भी शुरू हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद है। इसी कड़ी में कहासुनी में गोली चली है, जो जांच में सही पता चलेगा।
