कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया-बांका मुख्य सडक मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव के पास गुरुवार को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला की पहचान बांका थाना क्षेत्र के छत्रपाल पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव के छब्बू दास की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने बाइक से कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन पंचायत के मचना गांव में अपने बेटी के घर गई थी। बेटी के घर से वपसी के क्रम में कठौन गांव के निकट सामने से आ रही एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों सहयोग से जख्मी महिला को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर एसडी मंडल द्वारा प्राथमिक उपचारकिया गया । चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे बांका रेफर कर दिया ।
