नाले की पानी निकासी को लेकर मारपीट

नाले की पानी निकासी को लेकर मारपीट


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
  कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत के बदलाडीह गांव में मंगलवार को नाले की पानी निकासी को लेकर हुए मारपीट में  गांव का राधे यादव एवं उसकी पत्नी सोनिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को लेकर घायल राधे यादव द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही  होरिल यादव व उसकी पत्नी सुदामा देवी एवं पुत्र गुड्डू यादव, गांव के किसनदेव यादव, बिट्टू यादव एवं कांग्रेस यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में  बताया गया है कि मंगलवार को दोपहर बाद हुई बारिश से घर के आंगन में पानी जमा हो गया था। शाम के करीब चार बजे पीड़ित आंगन की पानी को नाली से निकाल रहा था। इसी दौरान नामजद सभी लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी आदि से लैस होकर आये और गाली-गलौज करते हुए नाले से बारिश का पानी निकालने को लेकर मारपीट करने लगे।  नामजद आरोपियों ने पीड़ित  के सिर पर कुल्हाड़ी एवं नामजद गुड्डू यादव ने लोहे के रॉड से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।  हल्ला करने पर आवेदक की पत्नी आई तो उसके साथ भी मारपीट तथा बदसलूकी की। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये और मामला शांत कराया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।