पुलिस जवान की टायर लिवर से मार कर हत्या,दिया गया दुर्घटना का रूप दो गिरफ्तार

पुलिस जवान की टायर लिवर से मार कर हत्या,दिया गया दुर्घटना का रूप दो गिरफ्तार


आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट
बांका: (रजौन) गुरुवार की सुबह आरा में पदस्थापित रजौन मिर्जापुर गांव के बिहार पुलिस जवान चंद्रशेखर पंझा की सड़क दुर्घटना में मौत से संबंधित शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सड़क दुर्घटना में मौत की जगह सर पर प्रहार से बात सामने आते ही पुलिस हत्या के मामले का पता लगाने लगी।इस सम्बंध में पुलिस ने रजौन नवटोलिया निवासी रितेश यादव एवं उनकी भाभी सविता देवी को थाना लाकर पूछताछ करने पर सामना साफ हो गया। रितेश यादव पक्की सड़क किनारे पंचर बनाने का काम करता है।मृतक ने अपनी बाइक का पंचर बनाने दिया इसी  क्रम में पैसा लेन देन को लेकर दोनो में विवाद हो गया।और आरोपी ने टायर लीवर रॉड से प्रहार कर हत्या करने की बात स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही सायं  पांच बजे पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी ने एसडीपीओ को घटनास्थल का पूर्ण  जानकारी दी है। थानाध्यक्ष ने बताया है मुख्य सड़क मार्ग नरीपा मोड़  धौनी रेलवे स्टेशन के सामने रितेश यादव ने अपने घर के सामने टायर पंचर दुकान खोल रखा है।जहां मृतक का विवाद हुआ था। जहां हत्या जैसी बारदात को अंजाम दिया गया हत्या करने के बाद रितेश यादव ने अपने स्वजनों के सहयोग से साक्ष्य मिटाने को लेकर टायर पंचर दुकान के सामने खून से लथपथ जमीन पानी से धोने का हर संभव प्रयास किया। और मृतक की लाश को सड़क पर रख कर दुर्घटना में दिखाने का प्रयास किया गया।

 घटना का नया मोड़ आते ही मृतक के स्वजन एवं आसपास गांव के लोग हतप्रभ है।  घटना को लेकर मृतक की पत्नी शबनम देवी, पुत्र सौरभ( 20), सिंपल(18), पुत्री तनुजा(22) सहित पूरे स्वजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो रहा है। थाना में नया मोड़ लेते हुए मृतक की पत्नी एवं स्वजनों का बयान दर्ज करने में पुलिस लगी हुई है।