बाइक सवार युवक से 12 हजार छीना

बाइक सवार युवक से 12 हजार छीना


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
 करझोंसा-जमदाहा मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के  बूटवरिया गांव (अमहरा मोड़) पर हथियार से लैस अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक से बारह हजार रुपये की छीन ली। घटना को लेकर पीड़ित कटोरिया थाना क्षेत्र के बकुवामोड़ गांव के योगेंद्र यादव के पुत्र विनोद यादव द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाही मांग की है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक थाना क्षेत्र के बुटवरिया गांव स्थित अपने बहन के घर से वापस बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था। बताया गया कि युवक का बहनोई अजय यादव भी पीछे से अपने बाइक से ससुराल जा रहा था। इसी दौरान अमहरा मोड़ के पास पल्सर बाइक पर सवार दो एवं स्पलेंडर बाइक पर सवार एक अपराधी  ने हथियार के बल पर युवक से 12 हजार रुपये छीनकर करझोंसा की ओर फरार हो गए। युवक द्वारा हो-हल्ला करने पर उसके बहनोई एवं अन्य ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया। इधर घटनास्थल पर थोड़ी सी दूरी पर अपराधी पेट्रोल खत्म हो जाने पर एक बाइक (स्प्लेंडर) को  छोड़कर भाग गए। पीड़ित युवक एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा उक्त बाइक को कटोरिया थाना पहुंचाया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।