2 एकड़ जमीन में लेमन ग्रास की खेती कर किसान हो रहे समृद्ध

2 एकड़ जमीन में लेमन ग्रास की खेती कर किसान हो रहे समृद्ध

दो एकड़ में हो रही है लेमन ग्रास की खेती
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया में लेमन ग्रास की खेती कर किसान काफी आमदनी कर रहे हैं।  ज्यादतर किसान बंजर जमीन पर इसकी खेती कर फायदा उठा रहे है।  प्रखंड क्षेत्र के राधानगर में किसान संजय साहद्वारा लेमन ग्रास की खेती की जा रही है। किसान कुल दो एकड़ में लेमन ग्रास की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लेमन ग्रास में किसानों को दुगनी कमाई करते देख इसकी खेती की जा रही है। साथ ही कम उपजाऊ जमीन से भी अच्छी कमाई करने का यह बहुत बड़ा जरिया है।  लेमन ग्रास की एक बार रोपाई करने के बाद लगातार पांच वर्ष तक इसकी कटाई की जाती है।लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल की बाजार में बहुत मांग है। जिला प्रशासन भी इसमें किसानों को मदद कर रही है।

Post a Comment

0 Comments