मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम जिले में कुल 24 पोखरों का किया उद्घाटन।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम जिले में कुल 24 पोखरों का किया उद्घाटन।


466 लाख रूपये की लागत से 24 पोखरों का किया गया है जीर्णोंद्धार।





बेतियाः मुख्यमंत्री, बिहार सरकार,  नीतीश कुमार द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में क्रियान्वित 638 करोड़ रूपये की लागत से कुल 1093 विभिन्न सिंचाई एवं जल संचयन योजनाओं का उद्घाटन किया गया। पश्चिम चम्पारण जिले में भी 466 लाख रूपये की लागत से कुल-24 योजनाओं की उद्घाटन  मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।

पश्चिम चम्पारण जिले में लघु जल संसाधन प्रमंडल, बेतिया द्वारा जिन पोखरों का जीर्णोंद्धार कर उद्घाटन किया गया है उनमें भैंसही, मिश्रौलिया, बरोहिया बाउली टोला, गीधा महुआ बारी टोला, चमईनिया, उतिम टोला भगड़वा, मुरली, चैतरवा, कोलाची, सपही, सबुनी, सिगड़ी दिउलिया, बरवा घघवा, मच्छहां, हरदिया, परोराहां, मेहनौल, पदमौल, दोनवार कला, पारस पकड़ी, सोनहा, जमुनिया, मुजरा आदि पोखरों के नाम शामिल हैं।

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान एक अत्यंत ही महत्वाकांक्षी अभियान है। जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न संकट से निबटने के लिए हमसभी को मिलजुल कर पर्यावरण की रक्षा के निमित सभी कारगर कदम उठाने चाहिए। सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जल-जीवन-हरियाली को बढ़ावा देने हेतु वृहद कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। पईन, आहरों, पोखरों का जीर्णोंद्धार कराया जा रहा है। वहीं अन्य जल संचयन के स्रोतों का जीर्णोंद्धार सहित निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक चापाकलों के समीप सोख्ता का निर्माण भी कराया जा रहा है ताकि जल की बर्बादी नहीं हो सके। 

इस अवसर पर माननीय विधायक,  प्रकाश राय सहित सहायक समाहर्ता,  कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता,  नंदकिशोर साह, ओएसडी,  बैद्यनाथ प्रसाद, निदेशक, डीआरडीए,  राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।