बांका: चांदन प्रखंड के आई टी भवन में अंचलाधिकारी के लिए सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया।इसमे लॉकडाउन के सभी नियमो का पालन करते हुए बड़ी संख्या में पंचायत समिति सदस्य,प्रखंड औऱ अंचल के सभी पदाधिकारी और अन्य कर्मी उपस्थित थे।इस अवसर पर वक्ताओं ने निवर्तमान अंचलाधिकारी शंभुशरण राय के कार्यकाल की सराहना करते हुए।उनके विदाई को एक दुख की घड़ी बताया,कोरोना काल मे आम लोगो,प्रवासी के लिए किए कार्यो,के साथ पिछले बर्ष सावन की व्यवस्था के लिए उसके कार्यो की जमकर तारीफ करते हुए नये अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य से भी अच्छे काम करने की उम्मीद व्यक्त किया। इस अवसर पर नये अंचलाधिकारी ने उपस्थित आम लोगो को कहा कि उनसे किसी को कोई शिकायत नही होगी।और वे सभी को साथ लेकर काम करने का भी प्रयास करेंगे। विदाई समारोह के अंत मे पुराने सीओ को माला पहना कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।जबकि नये सीओ को फूलों की हार पहना कर स्वागत किया गया। इस सम्मान सह विदाई समारोह में बीडीओ दुर्गाशंकर, निवर्तमान सीओ शंभु शरण राय,नये सीओ प्रशांत शांडिल्य,प्रमुख रवीश कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी ए के सिंहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल,सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद,चांदन, सूईया औऱ आनन्दपुर के थानाध्यक्ष, एमओ रामदेव मंडल,सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...