दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या

दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या




 आमोद दुबे व्यूरो 

बांका: (चांदन)घटना के सम्बंध में मृतिका नसीम खातून के पिता शराफत अंसारी ने आनन्दपुर ओपी को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री नसीम खातून की शादी बर्ष 2019 में हेमताकुरा गांव के 
कराफत अंसारी के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही उससे 2 लाख दहेज की राशि की मांग कर मारपीट किया जाता था। इस सम्बंध में कई बार पंचायती कर समझाने बुझाने का प्रयास भी किया गया।पर उसके परिवार सहित पति पर कोई प्रभाव नही पड़ा। रविवार रात किसी ने फोन पर उन्हें जानकारी दिया कि उसकी बेटी को जला दिया गया है।जब वे लोग वहां पहुंचे तो उसकी बेटी नसीम बुरी तरह जली पड़ी थी।आनन फानन में उसे चांदन अस्पताल लाया गया।जहां उसे तुरन्त  देवघर रेफर कर दिया गया जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसने अपना बयान दर्ज करा कर अपनी आखिरी सांस ली बताया जाता है कि इस घटना में शराफत अंसारी पति, अनवर अंसारी ससुर, शराफत अंसारी भेसुर, सेरून बीबी सास,मु जहीर अंसारी छोटा ससुर को आरोपित बनाया गया है।मृतिका के परिवार के लोगो ने बताया कि पूरी तरह जल चुकी नसीम को जलने के बाद पति ने तीन तलाक भी दे दिया।देवघर में मौत के वक्त ससुराल का कोई भी सदस्य उपस्थित नही था। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद नसीम की लाश को पिता द्वारा अपने घर ले जाकर दफन किया गया।


इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments