भूमि विवाद को लेकर मारपीट
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के झाझा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में गांव का प्रसादी यादव (60 वर्ष) पिता स्व रंजीत यादव बताया गया है। जख्मी का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर जख्मी द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के कुरेवा गांव के हरमोहन यादव, गुड्डी यादव, मनोज यादव, टेंटु यादव एवं सुनील यादव के विरुद्ध प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि गुरुवार को वह अपने हिस्से के खेत को जोत रहा था। इसी दौरान नामजद सभी आये और जोत आबाद करने से मना करने लगे। पीड़ित द्वारा बात नहीं मानने पर सभी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। साथ ही बीच-बचाव करने आई पीड़ित की पत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्रवधू सुनीता देवी व पोते पप्पू यादव के साथ भी मारपीट की। साथ ही आवेदक के पोते एवं पुत्रवधू के पास से चांदी के जेवर छीन ली। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...