बेतिया: बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगी एक महिला

बेतिया: बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगी एक महिला



(आदित्य दुबे /चम्पारण नीति )
  बेतिया। बाढ़ का समुंदर बना बिहार में, जहां लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में प्रशासन  फेल है । वहीं दूसरी ओर महिला
समाज सेवी मिसाल कायम कर रही है। पश्चिमी चंपारण जिला की महिला समाज सेवी मेरी ऐडलीन जिला में  बाढ़ के कारण अपना सब कुछ बर्बाद कर चुके , लोगों तक अब राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है । आज  जिले के पिपरासी प्रखंड के सेमरा लेबदहा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँची । बाढ़  से प्रभावित लोगों के बीच  सूखा राशन, खाद्य सामग्री चूड़ा, बिस्किट, चीनी आदि का वितरण किया।  इस प्रकार से इस महिला समाजसेवी का बाढ़ पीड़ितों के प्रति सेवा, समर्पण
होना , जिला के लिए ही नहीं ,बिहार के लिए मिसाल कायम कर रही है । साथ ही इस प्रकार से महिला समाजसेवी का कार्य करना बाढ़ पीड़ितों के लिए यह कहीं ना कहीं पश्चिमी चम्पारण के प्रशासन पर करारा तमाचा भी है । प्रशासन को इस महिला समाजसेवी  सेवा , समर्पण का शिक्षा भी लेना ।