विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस समारोह

विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस समारोह

 बेतिया से मनीष कुमार  विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विहिप बजरंगदल  के जिला कार्यालय श्री राम जानकी मंदिर कालीबाग में मनाया गया।

आज विहिप के 56 वें स्थापना दिवस के मौके पर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नें मथुरा में मुगल आक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमित उक्त कारावास को  मुक्त कराने का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने की जिला मंत्री रमण गुप्ता ने विहिप के आगामी कार्यक्रमो के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया  वहीं पर सोनू कुमार ने संगठन के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बजरंगियों को कारसेवा के लिए तैयार रहने के लिए कहा । कार्यक्रम में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें नीरज सोनी,सोनू कुमार,जितेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद गुप्ता, आयुष बरनवाल, धीरज गुप्ता, अंकित सिंह,आयुष तिवारी, रवि राज आदि शामिल रहें कार्यकर्ताओं में इस जोश का संचारण था की

अयोध्या तो बस झांकी है अभी मथुरा काशी बाकी है  

चलो_चलें_मथुरा_धामकृष्ण_जन्मभूमि_अतिक्रमण 



Post a Comment

0 Comments