champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति

गड़ूरा गांव में एक वृद्ध से पच्चीस हजार की छिनतई

          कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत के मोचनमा गांव के प्रमोद मंडल (70 वर्ष ) पिता स्व शशिभूषण मंडल से थाना क्षेत्र के गड़ूरा गांव में 25 हजार रुपये की छिनतई का मामला सामने आया है। पीड़ित भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं।  घटना को लेकर पीड़ित द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें गड़ूरा गांव के  नरेश मंडल उर्फ बेंगा मंडल, केला मंडल व उसके पुत्र चिगु मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है।  आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि उन्होंने अपनी एक जमीन गड़ूरा गांव के गोपाल मंडल को बेची थी। जिनसे 25 हजार रुपये बकाये पैसे लेने के लिए पीड़ित सोमवार को संध्या करीब 7 बजे गड़ूरा गांव गया था। जहां से 25 हजार रुपये लेकर गोपाल मंडल के पुत्र लालू मंडल के साथ बाइक द्वारा घर लौट रहे थे।  इसी दौरान  गड़ूरा गांव के गली में ही नामजद आरोपियों ने बैरियर लगाकर रोक लिया। तथा गाली-गलौज करते हुए डिक्की में रखे 25 हजार रुपये निकाल लिए। साथ ही  छिनतई की बात बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पीड़ित ने कटोरिया पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments