करोना पर विजय पथ पूरे विश्व के लिए सुखद:मनोज केशान

करोना पर विजय पथ पूरे विश्व के लिए सुखद:मनोज केशान


(आदित्य दुबे /चम्पारण नीति )
बेतिया। चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों पर विश्व के प्रथम एलोवैदिक औषधी राज निर्वाण बटी (आरएनबी)* के सकारात्मक प्रभाव के वैज्ञानिक विशलेषण के लिए किये जा रहे *रेन्डमाइजड् कन्ट्रोल्ड ट्रायल (आरसीटी)* का प्रयोग सफल रहा है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार ने प्रेस में दी। उन्होंने बताया कि यह आरसीटी, जो कि साइन्टिफिक एविडेंस मेथोडोलाॅजी में सर्वप्रथम माना जाता है, पिछले कई महीनों से विश्वविद्यालय में किये जा रहे वैज्ञानिक शोध कार्यों एवं ट्रायल्स का परिणाम है।
अपने मित्र प्रोफेसर राजकुमार के  कोरोना की विजय पथ पर तथा आरसीटी  की सफलता पर  अपने मित्र को बधाई दिया है । हमसे बातचीत में किसान ने बताया कि हमारे मित्र प्रोफेसर राजकुमार के द्वारा कोरोना के विजयपथ पथ पर  जिस प्रकार से सफलता मिल रही है। यह पूरे विश्व के लिए सुखद पूर्ण है ।