क़िस्त दिलाने के नाम पर रुपये की मांग को लेकर बीडीओ को आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत धानवरण गांव के एक लाभुक ने आवास सहायक पर अंतिम क़िस्त दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये की घुस मांगे जाने का आरोप लगाते हुए कटोरिया बीडीओ को आवेदन दिया है। आवेदन में आवेदक धानवरण गांव के स्व जगदीश यादव के पुत्र पूरन यादव ने बताया है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित हुई है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बताया गया कि इस संबंध में कई बार आवास सहायक कुबेरलाल को आवास योजना का अंतिम भुगतान करवाने को कहा गया। लेकिन छह महीने से आवास सहायक द्वारा क़िस्त दिलाने के एवज में दस हजार रुपये की मांग की जा रही है। फिलहाल आवेदक ने मामले की जांच कर अंतिम क़िस्त का भुगतान करवाने की मांग की है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...