कोविड-19 की तैयारी को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

कोविड-19 की तैयारी को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

 बांका (रजौन): कोविड-19 वैक्सीन देने की तैयारी को लेकर रजौन आई टी भवन परिसर में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता प्रखंड टास्क फोर्स की दूसरी बैठक हुई।बैठक में सीओ निलेश कुमार चौरसिया, सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार,बीएचएम राजेश रंजन, यूनिसेफ विक्रम कुमार, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, प्रशिक्षु दरोगा बबलू कुमार ,विद्युत कनीय अभियंता राजीव रंजन, मनरेगा पीओ अमित कुमार, शिक्षा बीआरपी संजय कुमार झा, जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह,प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार भारती,बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका साधना एवं उषा कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बीडीओ ने बताया सरकार एवं विभागीय आदेश को लेकर कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी  को लेकर बीडीओ ने बताया रजौन- धौरैया दोनों प्रखंड का कोविड-19 का वैक्सीन उचित तापमान में रजौन सीएचसी केंद्र  परिसर में रखी जाएगी।कोविड-19 वैक्सीन ड्राप पिलाने के लिए 30 ड्राप  स्थान चयन किया जा रहा है। सभी चयनित स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सीएचसी प्रभारी ने बताया पहला कोविड-19 वैक्सीन डोज के बाद दूसरा वैक्सीन डोज 28 दिन बाद दी जाएगी।एक वैक्सीन भाईल में 10 व्यक्तियों को वैक्सीन डोज दिया जाएगा। जनवरी के अंतिम महीना तक कोविड-19 वैक्सीन  उपलब्ध हो जाने की संभावना जताई।इस कोविड-19 वैक्सीन अभियान में एएनएम,आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं,हेल्थ वर्कर आदि को लगाया जाएगा।इसके लिए वैक्सीन कर्मियों को सरकारी विभागीय आदेश पर प्रशिक्षित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।पहले फेज में हेल्थ ग्रामीण वर्कर को प्रशिक्षण दिया गया है।कोविड-19 वैक्सीन ड्रॉपिंग प्वाइंट के लिए जिले में मात्र पांच स्थानों का चयन किया गया है।चयनित जगह बांका,रजौन,बौसी,शंभूगंज एवं कटोरिया को ड्रॉपिंग प्वाइंट के लिए चयनित किया गया है। वैक्सीन रखने के लिए उचित मापदंड के अनुरूप तापमान सुनिश्चित कराने के लिए विद्युत आपूर्ति 24 घंटे जरूरी है।इसके लिए टास्क फोर्स की बैठक में विद्युत कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में अभी से तैयारी में जुट जाने के लिए कहा है।



Post a Comment

0 Comments