एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश के आलोक में चांदन पुलिस द्वारा रविवार अहले सुबह एक पिकप से 1366 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।साथ ही पिकप को भी जप्त कर लिया गया है। इस सम्बंध में थाना परिसर में बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार चांदन थाने में रात्रि गश्ती के दौरान अ नि मुखराम सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकप वाहन से बड़ी मात्रा में शराब की खेप देवघर से कटोरिया की ओर जाने वाली है। इसी सूचना पर वाहनों की जांच के दौरान एक पिकप को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर पिकप चालक भागने का प्रयास करने लगा।पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर उसे पकड़ लिया।जिसमे चालक राहुल कुमार सिंह नयाटोला, मधुरापुर वैशाली एंव बमबम कुमार सिंह ग्राम बिजुलिया रामगढ़ निवासी को गिरफ्तार कर वाहन के साथ थाना लाया गया।जहां वाहन जांच करने पर 41 पेटी और 70 बोतल शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि यह शराब गिरिडीह से लेकर भागलपुर जीरो माइल जाना था।जहां छोटू कुमार नामक युवक को वाहन सुपुर्द करना था।जिसके लिए उसे 2500 रु दिया गया था।गिरफ्तारी टीम में मनीष कुमार,सहित सैफ जवान भी शामिल थे। प्रभारी थानाध्यक्ष धुरंधर सिंह ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को बांका जेल भेज दिया गया है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...