बांका (रजौन): विवादित सामुदायिक भवन को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल द्वारा अपने हाथ मे लेते हुए रजौन पंचायत सचिव राजेंद्र चौधरी के हवाले कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने जारी आदेश में कहां है इस भवन परिसर में बीडीओ के आदेश पर सामाजिक, वैवाहिक उत्सव, श्राद्ध कर्म के लिए दिए जा सकते हैं।किसी भी परिस्थिति में अश्लील कार्यक्रम के लिए भवन उपयोग के लिए वर्जित रहेगा। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के आदेश पर गुरुवार की रात भारी संख्या में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने राजद विधायक भूदेव चौधरी द्वारा नौ दिसंबर को दोबारा भवन का उद्घाटन में लगाये गए नेम प्लेट एवं डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन का नामकरण को विलुप्त करते हुए सिर्फ सामुदायिक भवन रहने दिया गया है। इसी प्रकरण में जिला योजना पदाधिकारी,सीओ निलेश कुमार चौरसिया द्वारा थाना में तीन मामले दर्ज किए गए थे। इस मामले में नामजद आरोपित प्रमुख पति रणविजय सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तारी के बाद राजद एवं महागठबंधन कार्यकर्ताओं में मायूसी एवं पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...