बांका: चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत के हरिजन बहुल गांव दहगिलवा में एक युवक की लाश उसी के घर मे पंखे से लटका मिला। जिसे आत्महत्या, और हत्या के बीच दो अलग अलग बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। मामले के सम्बंध में बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर अपने गोतिया से विवाद चल रहा था।और उसी लोगो द्वारा उसकी हत्या की गई है। मृतक किशन दास की पत्नी शनीचरिया देवी और उसकी पुत्रबधू संजू देवी ने बताया कि शुक्रवार रात के आठ बजे योगेंद्र दास सहित कुछ अन्य गोतिया उसके घर शराब के नशे में आये और उनलोगों के साथ मारपीट ही नही किया बल्कि उसकी माँ एंव उसके साथ अभद्र व्यवहार कर उसे घर से निकाल दिया।और किशन दास को कमरे में बन्द कर दिया जब वे लोग चले गए तो उनलोगों के घर आने के बाद किशन दास की लाश पंखे से लटकी मिली।शनीचरिया देवी किशन दास की दूसरी पत्नी है।जबकि पहली पत्नी में एक पुत्र औऱ एक पुत्री है। और दोनो शादी सुदा है।पुलिस परिवार के लोगो सहित अन्य बिंदु पर जांच करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...