रजौन में गरीबो के लिए युवाओं ने संभाला मोर्चा

रजौन में गरीबो के लिए युवाओं ने संभाला मोर्चा

 बांका: रजौन सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाली युवाओं की समूह हरित रजौन का रविवार को  रजौन बस स्टैंड थाना चौक पर जरूरतमंदों के लिए मदद जंक्शन की शुरुआत किया गया ।कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्धाटन सीएचसी के डां संजय सिंह ने फीता काट कर किया है।डॉ संजय ने कहा कि हरित रजौन का यह प्रयास काफी सराहनीय है।इस मिशन को आगे बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए समर्पण की भावना से वस्त्र दान कर जरूरतमंदों का बढ़ती ठंड में तन ढकने में सहयोग कर सकता है। हरित रजौन सामूहिक शुभ विवाह,वृक्षारोपण एवं पौध वितरण, पर्यावरण पर सेमिनार,कम्बल वितरण जैसे सामाजिक कार्य को लगातार कई वर्षों से करते आ रहा है।कोरोना संकट में भी हरित रजौन द्वारा लगभग छह सौ घरों तक सूखा राशन पहुंचाने का काम कर चुका है।हरित रजौन के सुमित कुमार ने बताया कि कोई व्यक्ति यहां वस्त्र दान कर सकता है और जिसे जरूरत है वह यहाँ से नि:शुल्क वस्त्र ले जा सकता है।पर्यावरण मित्र डॉ.रवि रंजन ने बताया जल्द ही जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क पुस्तक और भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी।मौके पर कन्हैया लाल सिंह,सुमित कुमार,मिथिलेश अधिवक्ता दिलीप कुमार मंडल, सौरभ, अमरेन्द्र कुमार,डॉ ब्रजबिहारी राव,नीलम राणा,छाया सिंह,राजीव रंजन,संजीव कुमार,उदय सिंह सहित काफी संख्या में समाजसेवी लोग उपस्थित थे। खबर संकलन कुमुद द्वारा





Post a Comment

0 Comments