प्रखंड कार्यालय के गेट में ताला लगाकर दिव्यांग ने किया हंगामा

प्रखंड कार्यालय के गेट में ताला लगाकर दिव्यांग ने किया हंगामा

 बांका: चांदन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को एक दिव्यांग व्यक्ति सूईया निवासी नम्बरी उर्फ कुबड़ा अंसारी द्वारा कई घंटे तक लगातार हंगामा किया गया। यहां तक कि उसने कार्यालय के मुख्य गेट में ही कई बार ताला लगाकर वहां बैठ गया। उसकी मुख्य रूप से बीडीओ से मिलने की मांग थी ।साथ ही साथ वह बता रहा था कि यहां कार्यालय में कोई किसी का नहीं सुनता है, और सभी देर से कार्यालय आते हैं ।जिससे वह कई दिनों से बीडीओ साहब से मिलने के लिए घूम रहा है ।कार्यालय में ताला लगा दिए जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इस कारण कुछ लोगों ने उसे समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन वह बिना बीडीओ से मिले ताला खोलने को तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर पंचायत सचिव अमरेंद्र मिश्रा द्वारा उसके साथ धक्का-मुक्की भी किया गया। जिसे वह और भी आक्रोशित हो गया। बाद में किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिए जाने के कारण हंगामा काफी बढ़ गया। और अंततः बीडीओ दुर्गाशंकर को स्वयं गेट पर आकर उससे मिलना पड़ा और उसकी फरियाद सुननी पड़ी। वह अपने लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग कर रहा था। साथ ही साथ सूची में उसका नाम कहां है उसकी क्रम संख्या की भी मांग कर रहा था। उसका आरोप था कि सूची में नाम होने के बावजूद उसे आज तक आवास नहीं दिया गया है ।जिससे वह खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है ।बार-बार पदाधिकारी उसे आश्वासन देकर भेज देते हैं। इस संबंध में बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि जल्दी ही उसकी सूची देख ली जाएगी और अगर उसका नाम होगा तो उसे आवास दिया जाएगा। नहीं होने पर भी सूची में उसका नाम डालकर प्राथमिकता के आधार पर उसे लाभ दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments