बांका (रजौन): डॉक्टर शिवाजी कुमार बिहार राज्य आयुक्त की अध्यक्षता में रजौन प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन में ऑनलाइन ई.चलंत अदालत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।ऑनलाइन दिव्यांग शिविर का मॉनिटरिंग बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता,सीडीपीओ सुनीता कुमारी,मनरेगा पीओ अमित कुमार,बीएसओ प्रमोद कुमार कर रहे थे।ऑनलाइन दिव्यांग शिविर में देर शाम तक करीब सौ से अधिक दिव्यांगजनों ने उपस्थिति दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन में भाग लिया। बीडीओ ने बताया दिव्यांग ऑनलाइन चलन अदालत में जिन दिव्यांग लाभुकों को आज तक दिव्यांग प्रमाण पत्र,मनरेगा जॉब कार्ड,राशन कार्ड सहित निशक्त दिव्यांगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य आवेदन प्राप्त कर यथोचित ऑन द स्पॉट पर लाभ पहुंचाने का काम किया गया है।बीडीओ ने बताया कि आयोजित शिविर में ही वंचित दिव्यांगों को जॉब कार्ड एवं सीएचसी परिसर दिव्यांग शिविर का अलग से आयोजन कर दिव्यांगों को रजिस्ट्रेशन के उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है।सीएचसी प्रभारी डॉ.ब्रजेश कुमार ने बताया अस्पताल परिसर में लगाए गए दिव्यांग शिविर में 47 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन दिव्यांगों को ऑन द स्पॉट पर मेडिकल टीम में उपस्थित डॉ. मु.कलीम शाह अहमद,बीएचएम राजेश रंजन जांच उपरांत प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।आठ दिव्यांगों को अन्य कारणों से रेफर किया गया है।ऑनलाइन चलंत दिव्यांग शिविर में बीआरसी प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद,महिला पर्यवेक्षिका शबनम,उत्साह, साधना, अंजू कुमारी,विकास मित्र घनश्याम कुमार,अशोक दास,राजेश कुमार, निरंजन हरिजन निराला,रुद्र नारायण,सुरेश दास,परमानंद प्रभाकर सहित,पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद,राजेंद्र चौधरी रवि शंकर झा ,सहित सभी विकास मित्र पंचायत सचिव शिविर की सफलता में सहयोग कर रहे थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...