रजौन में ऑटो दुर्घटना में आधा दर्जन घायल

रजौन में ऑटो दुर्घटना में आधा दर्जन घायल

 बांका (रजौन): भागलपुर, हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग खैरा मोड़ के समीप यात्री से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी जिसमे आधे दर्जन यात्री जख्मी हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया।जिसमें दो महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है।मौके का फायदा उठाते हुए ऑटो चालक फरार हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कठचातर गांव निवासी  शबरी देवी और नंदूचक निवासी  अमना खातून, रुकमणी, आनंदपुर गांव के शंकर रजक की पुत्र वधू रेखा देवी एवं पुत्री मनीषा कुमारी अन्य यात्री रजौन बस स्टैंड से सवार होकर जगदीशपुर की ओर जा रही थी। इसी क्रम में खैरा मोड़ के समीप अनियंत्रित ऑटो होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ऑटो से निकालकर स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी केंद्र पहुंचाया गया।जहां डॉक्टर मु.कलीम शाह अहमद ने सभी जख्मियों का उपचार किया।इसमें से कठचातर निवासी बुजुर्ग महिला शबरी देवी और नंदूचक निवासी रुकमणी खातुन को गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया है।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया ऑटो को जब्त कर लिया गया है।ऑटो ऑनर एवं चालक की तलाश की जा रही है।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments