कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में आयुक्तने की बैठक

कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में आयुक्तने की बैठक

 कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में आयुक्त ने की बैठक 


कटोरिया कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कुमार सौरभ की अध्यक्षता में दिव्यांगजन अधिकार 2016 के अंतर्गत सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से बिहार राज्य निःशक्तता के आयुक्त शिवाजी कुमार उपस्थित थे। मौके पर आयुक्त ने प्रखंड के सभी पंचायतों से आए दिव्यांगजनों की जानकारी ली। बैठक के दौरान आयुक्त ने उपस्थित दिव्यांगजनों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा पेंशन नहीं मिलने की बात कही गई। साथ ही अस्पताल में सर्टिफिकेट बनवाने,राशन कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी,रोजगार नहीं मिलना सहित बैंक से लोन लेने में हो रही परेशानी की बात बतायी गयी। दिव्यांगजनों की समस्या सुनकर आयुक्त ने मौके पर ही बीडीओ को उपस्थित जिन दिव्यांगजन का राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड के लिए अप्लाई करवाने, मनरेगा पीओ को तत्काल उपस्थित दिव्यांगजन का जॉब कार्ड बनवाने एवं प्रशासनिक चिकित्सा पदाधिकारी को भी बैठक के बाद बिना सर्टिफिकेट वाले दिव्यांगजनों का जांच करवाकर उनका सर्टिफिकेट बनवाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने विकास मित्र को उपलब्ध कराए गये फार्म को दिव्यांगजन से भरवाकर 24 घंटे के अंदर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर विभिन्न विभाग के अधिकारी,कर्मी एवं दर्जनों दिव्यांगजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments