कटोरिया थाना में दो पक्षों की ओर से कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया है

कटोरिया थाना में दो पक्षों की ओर से कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया है

 कटोरिया थाना में  दोनों पक्षों की ओर से  कार्यवाही के लिए आवेदन दे दिया गया है 

कटोरिया  कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के घोरमारा पंचायत अंतर्गत सौरी गांव के गुजा दर्वे का जमीन का बाउंड्री करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में सौरी गांव के गुजा  दर्वे ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर कटोरिया रेफरल अस्पताल में कार्यरत  परिचारिका नीलम देवी पति रामबदन पोद्दार एवं रामबदन पद्दार के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरे लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के दौरान मेरे लडके से जमीन को बहला-फुसलाकर केवाला  करा लिया है । जिसे जबरन बाउंड्री कर रहा है। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया और कहा तुम्हें जहां जाना है जाओ मेरा बेटा पुलिस में नौकरी करता है ।मैं किसी भी हालत में जमीन को छोड़ नहीं सकती हुं। एक दिन पूर्व कटोरिया रेफरल अस्पताल के परिचारिका नीलम देवी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर बताया है कि 2014 में भोडसार भेलवा पंचायत के सौरी गांव के गुजा दर्वे के पुत्र से केवाला जमीन आरपत्थर के निकट लिया था ।जिसका मोटेशन एवं रसीद भी कर रहा है। बेवजह किसी के बहकावे में आकर मारपीट पर उतारू एवं दो लाख रुपये  रंगदारी की मांग की है। इस संबंध में कटोरिया थाना अध्यक्ष से पूछने पर बताया कि  दोनो का आवेदन को जांच कर दोसी पर कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments