मोतिहारी। रोटे्क्ट मोतिहारी लेक टाउन के द्वारा क्रिसमस के अवसर पर मिशन कंपाउंड पतौरा स्थित ऑर्फनेज सेंटर और उसके आसपास के बच्चों के बीच उपहार आदि बांटा गया। ऑर्फनेज सेंटर का नेतृत्व कर रहे विजय जैकब को क्लब के द्वारा बच्चों की पढ़ाई में मदद करने तथा उनके कौशल विकास के लिए हर हफ्ते कार्यक्रम करने की बात कही गई।
इस कार्यक्रम के बाद क्लब ने रोटरी अध्यक्ष डॉ आलोक के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों द्वारा तुलसी के पौधे को लगाकर तुलसी पूजन दिवस मनाया। डॉक्टर आलोक ने बताया कि तुलसी में वैज्ञानिक चिकित्सीय एवं धार्मिक तीनों गुण मौजूद हैl
अतः उन्होंने हर व्यक्ति को एक तुलसी का पौधा अपने घर आंगन में लगाने को कहा।
इस मौके पर रोटरी मोतिहारी लेक टाउन के राकेश सिन्हा, नवनीत रंजन एवं रोटरेक्ट मोतिहारी लेक टाउन के गौरव राज, शुभम कुमार, राजीव रंजन, रौनक सर्राफ, मृत्युंजय, अदिति, बबलू कुणाल, शैलेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...