बांका (रजौन): सोमवार को रजौन के भूसिया मोड़ स्थित सामुदायिक भवन परिसर में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के तहत प्रखंड के आठ लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित किया गया।इस मौके पर डीएसओ सह प्रभारी डीडब्ल्यूओ चंद्र देव महतो ने उपस्थित होकर अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण के तहत आठ लाभुकों के बीच राशि सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया।जिसमें किशनपुर गांव के गौरी दास,कठरंग गांव के छोटू कुमार, जगन्नाथपुर गांव की राम दुलारी देवी,महादेवपुर गांव की रंजीत पासवान,सकहारा रतन हरिजन,जबड़ा गांव की उषा देवी को एक एक लाख रुपये में से प्रथम किश्त के रूप में 75 -75 हजार रुपये की राशि खाते में दी गई। इसी प्रकार राजावर श्रीधर पासवान, परसौतीपुर की शीला देवी, 90 हजार में 22 हजार पांच सौ रुपये से संबंधित राशि बैंक खाते में दी गई।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...