सामुदायिक भवन में जनता दरबार प्रारंभ

सामुदायिक भवन में जनता दरबार प्रारंभ

 बांका (रजौन): रजौन के विवादित सामुदायिक भवन से अंबेडकर भवन का शिलापट हटाये जाने के बाद आम लोगो मे बढ़ते आक्रोश को देखते हुए उसी सामुदायिक भवन में  शनिवार से सरकारी जनता दरबार प्रारंभ हो गया है। आयोजित जनता दरबार में एसडीओ मनोज कुमार चौधरी स्वयं उपस्थित होकर जनता दरबार में  प्रखंड की  जनता से प्राप्त आवेदन के पर कार्यवाई करने के लिए सभी आवेदन को संबंधित विभाग को भेजा गया। इस मौके पर नवादा गोपालपुर के बुजुर्ग रूद्र नारायण झा ने एसडीओ को आवेदन देकर बताया की मेरा ही जमीन को लहोरिया गांव के सदानंद साह हड़पने के ख्याल से जमीन पर कब्जा करते हुए पैसा लेने का आरोप लगाकर जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव डाल रहा है। दूसरा मामला करसानी गांव के जनार्दन हरिजन, धर्मेंद्र कुमार ने देवी स्थान को उजाड़ने से संबंधित आवेदन दिया है। जनता दरबार में कठौन गांव के भोला प्रसाद हरिजन ने जमीन को जबरन कब्जा करने से संबंधित आवेदन दिया गया। एसडीओ ने जनता दरबार में उपस्थित बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ,सीओ निलेश कुमार चौरसिया, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को विधिवत कार्रवाई करने के लिए कहा। 

जनता दरबार में एसडीओ ने जमीन से संबंधित हर तरह की समस्याओं को जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए कहा गया है। इस मौके पर सीआई बालमुकुंद दास,पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद चौधरी,अंचल नाजिर संतोष कुमार,दरोगा गणेश कुमार सिंह, भूषण कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments