कोविड-19 का 30 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका

कोविड-19 का 30 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका

बांका (रजौन): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का काम 25 जनवरी से प्रारंभ हो गया है।प्रथम दिन 50 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया था।दूसरे दिन गुरुवार को भी 30 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है एक दिन में कम से कम सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके बाद भी दो दिन में मात्र 80 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया है। बीएचएम राजेश रंजन ने बताया जिन स्वास्थ्य कर्मियों का पोर्टल पर नाम अंकित है उसी कर्मियों को आधार कार्ड पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों को फिंगर लेने के बाद ही टीका लगाया जाता है। गर्भवती महिलाएं,बीमारी से ग्रसित अन्य कर्मियों को टीका नहीं लगाया जा रहा है।बीएचएम ने बताया अगला तीसरा टीका लगाने की तिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक फरवरी को रखी गई है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments