इंटर की परीक्षा आज से, चार केंद्रों पर 2275 परीक्षार्थी ले रहे हैं भाग

इंटर की परीक्षा आज से, चार केंद्रों पर 2275 परीक्षार्थी ले रहे हैं भाग

बांका (रजौन): इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर सोमवार से प्रारंभ होने जा रही है।इंटर परीक्षा के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं।जिनमें से दो बालिका एवं दो केंद्र बालक के लिए बनाए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल का केंद्र अधीक्षक उच्चतर माध्यमिक नवादा हाई स्कूल प्रधानाध्यापक विनोद कुमार को बनाया गया है।शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल एवं डीएन सिंह कॉलेज में इंटर की लड़कियां तथा आरएस जे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में लड़के जा परीक्षा ली जाएगी।शिव सुभद्रा में 498, डीएन सिंह कॉलेज में 465,आरएस जे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में 563 तथा धौनी हाई स्कूल में 749 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं।आरएसजे चौधरी का केंद्र अधीक्षक प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी,धौनी हाई स्कूल का हेड मास्टर कुमार दिनकर एवं डीएन सिंह कॉलेज का केंद्र अधीक्षक प्राचार्य प्रो.जीवन प्रसाद सिंह को बनाया गया है।शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा लेने की सारी तैयारी केंद्र अधीक्षक द्वारा पूरी कर ली गई है।इंटर की परीक्षा सोमवार से प्रथम पाली का 9.30 से 12.45 द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 से 4.45 तक ले जाएगी।प्रथम दिन पाली पाली में फिजिक्स एवं द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments