गांधीजी के शहादत दिवस पर महागठबंधन ने बनाया मानव श्रृंखला।

गांधीजी के शहादत दिवस पर महागठबंधन ने बनाया मानव श्रृंखला।


शहाबुद्दीन अहमद बेतिया।

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर, महागठबंधन के आह्वान पर चार सूत्री मांगों के साथ बेतिया के छावनी चौक से लेकर मनुआपुल चौक तक तथा से लेकर मनसा टोला तक मुख्य मार्ग पर मानव 
श्रृंखला बनाया गया , जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों के सदस्य गण एवं कार्यकर्ता भारी संख्या मे उपस्थित होकर सड़क के किनारे मानव श्रृंखला का निर्माण किया, यह मानव श्रृंखला का निर्माण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, मानव श्रृंखला में, शामिल होने के लिए कई प्रखंडों, पंचायतों के लोग उपस्थित रहे, यह मानव श्रृंखला 12:30 बजे से 1:00 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया ,कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, सभी विरोधी दलों के नेताओं की मांगों में किसान विरोधी तीन कृषि कानून वापस लेने, एम.एस .पी को कानूनी दर्जा देने, प्रस्तावित बिजली बिल और पराली जलाने का कानून वापस लेने तथा धान सहित तमाम फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी  देने आदि शामिल है ।
मानव श्रृंखला में शामिल महागठबंधन के नेताओं द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी की गई तथा किसान विरोधी, तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेने और मांगों को पूरा नहीं होने पर आंदोलन छेड़ने की बात कही।
 इस मानव श्रंखला में,माले नेता व सिकटा विधायक, विरेंद्र गुप्ता, राजद के नगर अध्यक्ष, अमजद खान, राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के  जिलाअध्यक्ष, सैयद शकील अहमद, जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी,  कांग्रेस पार्टी के पूर्व  बेतिया विधायक, मदन मोहन तिवारी, ज्वाला कांत द्विवेदी, के साथ ,कांग्रेस, राजद ,कम्युनिस्ट पार्टी,माले,सीपीआईएमएल,पार्टियों के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं सदस्य इस मानव श्रृंखला में, अपनी-अपनी पार्टियों का नेतृत्व कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments