मूर्ति चोरी व डकैती मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली,- पुलिस बेकसूर को उठाकर अंधेरे में मार रही है तीर

मूर्ति चोरी व डकैती मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली,- पुलिस बेकसूर को उठाकर अंधेरे में मार रही है तीर

बांका (रजौन):पुनसिया बस्ती से अष्ट धातु की मूर्ति चोरी व रजौन बाजार विमल पोद्दार ज्वेलर्स के घर डकैती मामले में पुलिस अब तक हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है।उक्त दोनों मामले में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कोसों दूर है।मालूम हो 16 जनवरी की रात रजौन-कठोन सड़क मार्ग के समीप आभूषण व्यवसाई विमल पोद्दार के घर से डकैतों ने करीब 50 लाख की संपत्ति ले भागे थे। इस मामले में कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। करीब 40 लाख की अष्टधातु मूर्ति पुनसिया बस्ती स्थित मंदिर से 22 जनवरी विराट चोरों द्वारा चुरा लिया गया था।इस मामले में भी पुलिस पर्दाफाश कराने में कोसों दूर है।टीम गठित कर छापेमारी भी की गई।इसके बाद भी रजौन पुलिस व गठित टीम के हाथ खाली है।डकैती मामले में अपराधियों तक ना पहुंच कर बेकसूर को उठाकर पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है।जिसे पुलिस के रवैये से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इधर गठित टीम द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि जल्द ही पर्दाफाश कराते हुए जन जाहिर करा दिया जाएगा।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव 

Post a Comment

0 Comments