शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया।
आगामी 30 जनवरी को जिला के महागठबंधन के सभी साथियों के साथ के, सभी घटक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ
वामदल, महागठबंधन अन्य दलों एवं संगठनों द्वारा आहूत महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को 12.30 बजे से 1 बजे तक मानव श्रृंखला बेतिया सहित अन्य जगहों पर प्रभावशाली ढंग से बनाया जाएगा ।
यह मानव श्रृंखला, किसान विरोधी तीनों काले कानूनों की पूरी तरह वापसी करने , न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP सी 2 +50 % की गारंटी करने , सरकारी मूल्य पर सभी खाद्य सामग्रियों की खरीददारी सरकार राज्य खाद्य निगम SFC द्वारा खरीददारी करे । गन्ना के बकाए का ब्याज सहित भुगतान एवं 4 सौ रुपए प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित करने , मनरेगा मजदूरों को 3 सौ रुपए मजदूरी देने जैसे महत्वपूर्ण मांगो के लिए बनाया जाएगा। सी पी आई (एम) के कार्यकारी जिला मंत्री ,चांदसी प्रसाद यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव, प्रभु प्रसाद यादव , राजद अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ,सैयद शकील अहमद , सी पी आई के जिला मंत्री, ओम प्रकाश क्रांति , कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक, मदन मोहन तिवारी , विनय कुमार शाही , अबुल कलाम जौहरी , लोक संघर्ष समिति के पंकज , अमर राम , सी पी आई (एम एल) के जिला मंत्री, सुरेंद्र प्रसाद , जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गुलरेज हाेदा , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, म. सामुन खां ने जिले किसान , मजदूर , छात्र , नौजवानों से केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हो रहे मनावश्रृंखला में शामिल होकर सफल बनाने का आग्रह किया है। जिला किसान संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक, डॉ. समशुल हक ने किसान आन्दोलन के समर्थन में सभी दलों एवं संगठनों द्वारा राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाने का समर्थन किया है ,तथा किसानों को भारी तादाद में शामिल होने का आहवान किया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...