कृषि प्रक्षेत्र उपरामा सहित अन्य गांव में जिले के अन्य प्रखंडों के किसानों का तकनीकी जानकारी के लिए आने का सिलसिला है जारी

कृषि प्रक्षेत्र उपरामा सहित अन्य गांव में जिले के अन्य प्रखंडों के किसानों का तकनीकी जानकारी के लिए आने का सिलसिला है जारी

 
 बांका(रजौन) :जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत अंगीकृत गांव उपरामा,भूसिया कठौन, लीलातरी एवं बसवारा आदि गांवों के परिभ्रमण के लिए आत्मा विभाग बांका के द्वारा फुल्लीडुमर प्रखंड के कुल 50 किसानों को शुक्रवार को भेजा गया था। उक्त गांवों में चल रही तकनीकी जैसे हैप्पी सीडर,जीरो टिलेज से गेहूं, चना,मसूर,सरसों आदि की बुआई तथा रेज बेड प्लांटर से मक्का की बुआई,विभिन्न मशीनों का प्रत्यक्षण के अलावे इन सभी गांवों में चलाए जा रहे मत्स्य पालन मधुमक्खी पालन आदि विषयों पर भी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर रजौन प्रखंड के बीटीएम राजीव प्रसाद सिंह, विज्ञान केंद्र बांका के शोध सहायक इंजीनियर डॉ. मनीष कुमार,मुकेश कुमार गांव के प्रगतिशील किसान लारेंद्र कुमार चौधरी,अंजनी कुमार चौधरी,संटू सिंह सहित अन्य प्रगतिशील जागरूक किसान मौजूद थे। जिन्होंने किसानों को नए तकनीक विधि से विस्तार से जानकारी अन्य प्रखंडों से आए हुए किसानों को जानकारी उपलब्ध करा रहे थे। शनिवार को भी अंगीकृत गांव का परिभ्रमण कार्यक्रम को निरंतर जारी रखते हुए शंभूगंज प्रखंड के 50 किसानों का परिभ्रमण कराया गया।जिसके तहत लीलातरी गांव में सरसों,गेहूं, मसूर,चना आदि खेत में लगे रवि फसल को दिखाया गया। इस अवसर पर तकनीकी को बताने एवं दिखाने के क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बांका के शोध सहायक डॉ इंजीनियर मनीष कुमार साथ शंभूगंज प्रखंड आत्मा अध्यक्ष मुकेश कुमार एटीएम बीटीएम राजीव प्रसाद सिंह प्रगतिशील किसान अंजनी कुमार चौधरी, निरंजन चौधरी आदि किसान सहयोग कर रहे थे बीएओ मु.सेराज ने बताया कृषि प्रक्षेत्र उपरामा आदि गांव में वैज्ञानिक एवं तकनीकी विधि से लगाए गए रवि फसलों का जायजा लेने के लिए अन्य प्रखंडों से किसानों की आने की सिलसिला जारी रहेगा।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments