गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के द्वारा ध्वजारोहण ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के द्वारा ध्वजारोहण ।

शाहबुद्दीन अहमद/ बेतिया।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के ,चेक पोस्ट बेतिया के पास, डीआईजी आवास के सटे ,राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन परिवार के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया, इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए ,दीपक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय समन्यवयक नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन ने कहा कि बड़े बलिदानों के बाद हमें यह आजादी मिली है।

सभा में उपस्थित राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी, मुमताज़ अहमद ने यहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें पूर्ण रुप से समाज में समानता और स्वतंत्रता, बंधुत्वता और भाईचारा कायम करने की जरूरत है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष, मनोज प्रसाद (सेवा निवृत्त-सेना) पश्चिम चम्पारण, बेतिया ने कहा कि हमें समाज में हो रहे भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त और भय मुक्त समाज बनाने के लिए जागरुकता बहुत जरूरी है।

झंडा तोलन के दौरान, अजय कुमार यादव, नवीन कुमार राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, विजय कुमार, राकेश कुमार राम, प्रदीप श्रीवास्तव, आशिष कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष ने संगठन परिवार के तरफ़ से बड़े सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया।

मौके पर मौजूद ,मुस्ताक़ अंसारी, बृजकिशोर सहनी, मुजफ्फर इक़बाल, दिनेश कुमार राम, हबीब हुसैन, अख्तर जावेद, रंजीत कुमार, ईद मोहम्मद और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments