दो बाइक की टक्कर में दो जख्मी

दो बाइक की टक्कर में दो जख्मी



कटोरिया से  अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट।

 कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के निकट दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी में थाना क्षेत्र सुग्गीटांड़ गांव के राजेश सोरेन एवं सुरेश सोरेन शामिल है। जानकारी के अनुसार दोनों  जख्मी युवक बाइक से कटोरिया बाजार से वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान  इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के निकट तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार युवक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार  डॉ दीपक भगत द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक के अनुसार दोनों युवक खतरे से बाहर है।

Post a Comment

0 Comments