जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना।
18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा माह।
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर आमजन को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदान करेगा। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री राजेश कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, विद्यानाथ पासवान, ओएसडी, बैद्यनाथ प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत प्रथम सप्ताह में एनएच/एसएच हाईवे पर जांच अभियान, परमिट पर विशेष जांच अभियान, हेलमेट जांच अभियान, रैश ड्राइविंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया जायेगा। वहीं द्वितीय सप्ताह में फिटनेस कैम्प, नाबालिगों द्वारा वाहन चालन के विरूद्ध जांच अभियान, परमिट पर विशेष जांच अभियान का आयोजन किया जायेगा। तृतीय सप्ताह में फिटनेस कैम्प का आयोजन, नम्बर प्लेट/फैन्सी नम्बर प्लेट लोगो/प्रेशर हाॅर्न/मल्टी ट्यून हाॅर्न, रिफ्लेक्टिव टेप/एसएलडी/पीयूसी जांच अभियान चलाया जायेगा। चैथे और अंतिम सप्ताह में रिक्शा, ठेला एवं अन्य वैसे वाहनों पर जिन पर कोई रिफ्लेक्टिव टेप का प्रावधान नहीं है, वैसे वाहनों पर स्टीकर/रिफ्लेक्टर्स लगाने का अभियान, परमिट जांच, नम्बर पप्लेट/फैन्सी नम्बर प्लेट लोटो/प्रेशर हाॅर्न/मल्टी ट्यून हाॅर्न, रिफ्लेक्टिव टेप/एसएलडी जांच अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही स्कूल/काॅलेज में शपथ अभियान, स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, रक्तदान शिविर, चश्मा वितरण, चालक रिफ्रेशर कोर्स, पोस्टर/क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत किया जायेगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...