करझौसा की टीम ने विजेता कप पर जमाया कब्जा

करझौसा की टीम ने विजेता कप पर जमाया कब्जा


 करझौंसा की टीम ने विजेता कप पर जमाया कब्जा

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 कटोरिया प्रखंड अंतर्गत करझौंसा के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को करझौंसा एवं टाइगर क्लब कटोरिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें करझौंसा की टीम ने 30 रनों से टाइगर क्लब कटोरिया टीम को हराकर विजेता कप पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में करझौंसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाया। जवाबी पारी खेल रही रही कटोरिया की टीम 18.4 ओवर में 146 रनों पर सिमट गई। टूर्नामेंट की विजेता टीम करझौंसा को मुख्य अतिथि मनियां पंचायत के इंटक अध्यक्ष श्याम यादव ने 3501 रुपये नगद एवं विजेता कप देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता कटोरिया की टीम को समाजसेवी रोहित यादव एवं खेलप्रेमी पंकज कुमार ने 2001 रुपये नगद सहित उपविजेता कप देकर प्रोत्साहित किया। विजेता टीम के कौशल को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया। जबकि विजेता टीम के ही कृष्णदेव को मैन ऑफ द सिरीज एवं बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। विजेता टीम के रजत ने बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट एवं कौशल ने बेस्ट बैट्समैन ऑफ फाइनल जबकि उपविजेता टीम के आकाश ने बेस्ट बॉलर ऑफ द फाइनल का खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान अंपायर के रुप में मृत्युंजय कुमार सिंह एवं नीतीश सिंह थे। जबकि स्कोरर के रूप में पीयूष एवं कमेंटेटर के रूप में रूपेश व शम्भू मंडल थे। आयोजन को सफल बनाने में क्रिकेट कमेटी के रूपेश, दिलीप, वीरेंद्र, सुरेंद्र, गौरव, कन्हैया, भवेश यादव, राजेश नवीन, बलराम, सुमन, भोला, पवन, शैलेंद्र, सुनील, दीपक,आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments