स्वास्थ विभाग के जिला सलाहकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा

स्वास्थ विभाग के जिला सलाहकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा


 बांका (रजौन):शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर स्वास्थ विभाग की जिला सलाहकार मु.डॉ.जावेद अली ने कायाकल्प की अद्यतन जानकारी ली है।इस मौके पर डॉ.जावेद अली ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हर तरह से सुव्यवस्थित करते हुए साफ-सफाई से लेकर कायाकल्प कराने का आदेश दिया गया था। इसी से संबंधित भौतिक सत्यापन करते हुए कायाकल्प की विस्तृत जानकारी ली गई है।इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार,बीएचएम राजेश रंजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इनडोर - आउटडोर सहित पूरे परिसर का कराए गए कायाकल्प से संबंधित जानकारी दी।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments