अमरपुर में चला अतिक्रमणकारियों पर प्रशाशनिक डंडा, शहर हुआ अतिक्रमणमुक्त ।

अमरपुर में चला अतिक्रमणकारियों पर प्रशाशनिक डंडा, शहर हुआ अतिक्रमणमुक्त ।

अमरपुर /बाँका ।

अमरपुर बाजार में अतिक्रमण स्थल को बांका एसडीएम मनोज कुमार चौधरी एवं अमरपुर सीओ स्वाति कृष्णा के नेतृत्व में गुरूवार के दिन खाली कराया गया। गुरूवार के दोपहर अचानक अधिकारियों का काफिला जेसीबी वाहन के साथ शहर के व्यस्ततम इलाका गोला चौंक पर पहुंचे और माईकिंग कराकर स्थाई दुकानदार एवं अस्थायी दुकानदारों को अतिक्रमण किये गये स्थल को खाली कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जेसीबी वाहन के द्वारा अतिक्रमित स्थल को खाली कराया गया। गोला चौंक, हलवाई टोला, पुरानी चौंक, बस स्टैण्ड पहुंचकर अधिकारियों ने अतिक्रमित स्थल को खाली कराया। वहीं आम दुकानदारों में अफरा -तफरी का माहौल देखा गया। बताये चलें विगत एक माह से नगर पंचायत के द्वारा माईकिंग कराकर अतिक्रमित स्थल को खाली कर देने की अपील दुकानदारों से कर रहे थे। इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन, रामाशंकर सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस कर्मी एवं नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments