इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर चार सेंटर का बीईओ ने किया भौतिक सत्यापन

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर चार सेंटर का बीईओ ने किया भौतिक सत्यापन


बांका (रजौन):इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से होने जा रही है।इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल, दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया बालिका के लिए तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज  धौनी,इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी बालक के लिए केंद्र बनाया गया है।बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने चारों केंद्रों पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण कराते हुए रिपोर्ट जिला को उपलब्ध करा दिया गया है।बीईओ ने बताया चारों केंद्रों पर चार दिवारी,उपस्कर,शौचालय से युक्त है।इंटर परीक्षार्थी की संख्या को देखते हुए बेंच डेक्स बगल के विद्यालयों से प्राप्त कर पूर्ण करा लिया गया है।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव 

Post a Comment

0 Comments