प्रशिक्षु डीएसपी ने रजौन थाने का संभाला कमान

प्रशिक्षु डीएसपी ने रजौन थाने का संभाला कमान

बांका (रजौन): थाने में नए प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन मुड में नजर आ रहे थे। सबसे पहले सभी प्रतिबंधित बालू घाटों पर बारीकी से मुआयना किया साथ ही सभी प्रतिबंधित बालू घाट को सूचीबद्ध करते हुए जानकारी हासिल की है।पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।प्रशिक्षु डीएसपी प्रथम दृश्य में प्रशिक्षण के साथ-साथ तैनाती का मुख्य उद्देश्य अवैध बालू खनन शराब तस्करी पर लगाम लगाना तथा लंबित कांडों को निपटारा कराना है।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिस और पब्लिक के बीच संबंध बेहतर बनाया जाएगा। गंभीर कांडों की वैज्ञानिक और बेहतर तरीके से जांच कराई जाएगी।अपराधिक गतिविधियों को कम करने और जिले में पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम करने को लेकर आगे भी काम किया जाएगा।साथ ही अमन पसंद हर नागरिक को पहल के आधार पर इंसाफ दिया जाएगा।भ्रष्टाचार व लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रशिक्षु डीएसपी ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि तस्करों की सूचना त्वरित दे सकते है।जिससे कठोर कार्रवाई की जा सके।सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम- पता बिल्कुल चीजें गुप्त रखी जाएगी।

रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव 

Post a Comment

0 Comments