खुरपका एवं मुंहपका बीमारी फैलने से पशुपालक चिंतित

खुरपका एवं मुंहपका बीमारी फैलने से पशुपालक चिंतित


बांका (रजौन):रजौन प्रखंड के कई गांवो में पशुओं में खुरपका एवं मुंहप,का रोग के फेल जाने से पशुपालक काफी चिंतित है। प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत बेला आनंदपुर सहित ग्रामीण इलाके के कई गावों में दर्जनों पशु इस बीमारी से जूझ रहे हैं।गांव में पशुओं के खुरपका,मुंहपका संक्रमण बीमारियों की चपेट में आने से गांव के पशुपालक काफी परेशान दिख रहे है।ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व भी गांव में इस रोग की शिकायत शुरू हो गई थी।जिस पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण पशु में उक्त बीमारी भीषण रूप लेते जा रहा है।प्रखंड पशु पालम पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार भारती ने बताया जानकारी प्राप्त हुई है उक्त गांव में पहुंचकर जांच की जाएगी।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments