दो दिवसीय गुरु गोष्ठी आज से प्रारंभ

दो दिवसीय गुरु गोष्ठी आज से प्रारंभ


 बांका(रजौन):प्रारंभिक विद्यालय के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में भूअभिलेख दस्तावेज से संबंधित विशेष जानकारी के लिए बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने विद्यालय प्रधानों की गोष्टी 29 एवं 30 जनवरी को बीआरसी परिसर में आयोजित कर रखा है।बीईओ ने बताया शुक्रवार को सात सीआरसी एवं शनिवार 30 जनवरी को सात सीआरसी अंतर्गत पड़ने वाले प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों की बैठक रखी गई है।गोष्टी में सभी विद्यालय प्रधानों को विद्यालय से संबंधित भू अभिलेख दस्तावेज आठवीं के साथ आने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव की
 बांका(रजौन):प्रारंभिक विद्यालय के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में भूअभिलेख दस्तावेज से संबंधित विशेष जानकारी के लिए बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने विद्यालय प्रधानों की गोष्टी 29 एवं 30 जनवरी को बीआरसी परिसर में आयोजित कर रखा है।बीईओ ने बताया शुक्रवार को सात सीआरसी एवं शनिवार 30 जनवरी को सात सीआरसी अंतर्गत पड़ने वाले प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों की बैठक रखी गई है।गोष्टी में सभी विद्यालय प्रधानों को विद्यालय से संबंधित भू अभिलेख दस्तावेज आठवीं के साथ आने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव 

Post a Comment

0 Comments