दो दिवसीय गुरु गोष्टी संपन्न

दो दिवसीय गुरु गोष्टी संपन्न

बांका( रजौन)::बीआरसी स्थित प्रशिक्षण भवन परिसर में शनिवार को दो दिवसीय प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों का गुरु गोष्टी बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हो गई है। दूसरे दिन आयोजित गुरु गोष्ठी में शेष बचे सात सीआरसी अंतर्गत पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय प्रधान आए हुए थे।गोष्टी में भूमि युक्त विद्यालयों का भूअभिलेख,दस्तावेज,खतियान,जमाबंदी टू आदि से संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए विहित प्रपत्र में विद्यालय प्रधानों से लिखित रूप से लिया गया।बीईओ ने बताया गोष्ठी में प्रारंभिक विद्यालय भू अभिलेख से संबंधित अद्यतन जानकारी ली गई है।नए सर्वे प्रारंभ होने जाने को लेकर विभाग के माध्यम से सर्वेयर विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी।गोष्ठी में विद्यालय प्रधानों को वर्ग कक्षा पंचम के बच्चों का डाटा बेस उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।नए शैक्षणिक सत्र में पंचम कक्षा के बच्चों में छीजन  दर मे कमी लाना है। बैठक में बीआरपी संजय कुमार झा, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी सह डीडीओ प्रदीप कुमार,बीआरसी लेखा सहायक मु.कमरेज आलम, सीआरसीसी अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार,अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार रजक,जयशंकर प्रसाद सिंह सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments