जमीन विवाद में मारपीट कर जख्मी

जमीन विवाद में मारपीट कर जख्मी


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट।

 सुईया थाना क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में मां- बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी दोनों का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर जख्मी गांव के वकील तुरी की पत्नी चमेली देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के ही बलभद्र तुरी एवं उसकी पत्नी मीना देवी, सावित्री देवी पति  सुनील तुरी को नामजद अभियुक्त बनाया है। आवेदन में बताया है कि भूमि विवाद को लेकर नामजद अभियुक्तों के साथ सोमवार को कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर नामजद अभियुक्तों ने लाठी- डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ ही बचाने आई पुत्री उषा देवी के साथ भी मारपीट की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments