बेतिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 एवं लोकसभा उप निर्वाचन 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त राम प्रकाश भारती की मृत्यु कर्तव्य का निवर्हन करते हुए हो गयी थी। भारती के मृत्योपरांत उनकी आश्रित पत्नी को आज अनुग्रह अनुदान के तहत पन्द्रह लाख रूपये की राशि उनके बैंक खाते में भेज दी गयी है।
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा मृतक की आश्रित पत्नी इन्दू देवी को जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा अनुग्रह अनुदान की पन्द्रह लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी। जिलाधिकारी द्वारा मृतक की आश्रित पत्नी को अनुदान अनुदान के तहत दी गयी राशि का सदुपयोग अच्छे तरीके से करने की सलाह दी गयी।
उप निर्वाचन पदाधिकारकी, मो0 गजाली द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कर्तव्य का निवर्हन करते हुए डीही पकड़ी, थाना-भितहां निवासी रामप्रकाश भारती की मृत्यु हो गयी थी। इसी परिप्रेक्ष्य में उनकी आश्रित पत्नी को अनुग्रह अनुदान के तहत पन्द्रह लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी है। इस अवसर पर अपर निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 अशरफ अफरोज आदि उपस्थित रहे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...