बखड्डा गांव में भू-विवाद में दो युवक जख्मी

बखड्डा गांव में भू-विवाद में दो युवक जख्मी

 बांका (रजौन) : आपसी ग्रामीण भू- विवाद में दो सहोदर भाई को ईट पत्थर चलाकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।उक्त घटना बुधवार की खैरा पंचायत अंतर्गत बखड्डा गांव में हुई थी।गांव के प्रभाष यादव,कुलदीप,निरंजन विपिन आदि ने ईटा पत्थर आदि से हमला कर उपेंद्र यादव के पुत्र सनी कुमार एवं अरुण यादव को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दोनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।थाना में जख्मी के बयान पर मामला दर्ज कर ली गई है। एक अलग 2019 के डायन अधिनियम मामले में सिंहनान गांव के कमलेश्वरी मंडल को अवर निरीक्षक संजय कुमार सुमन ने गिरफ्तार कर थाना लाया। गिरफ्तार आरोपित को थानाध्यक्ष ने जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कमलेश्वरी मंडल डाइन अधिनियम मामले में फरार चल रहे थे।

रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव की

Post a Comment

0 Comments