गांव-गांव जाकर किसानों से रूबरू हुए जिलाधिकारी।
धान अधिप्राप्ति कार्य में अनियमितता बरतने वाले व्यक्ति के विरूद्ध होगी कार्रवाई।
कार्य में लापरवाही को लेकर किसान सलाहकारों से शोकाॅज, वेतन कटौती का निदेश।
कार्यशैली में सुधार नहीं करने वाले किसान सलाहकार को बर्खास्त करने का निदेश।
जिला सहकारिता पदाधिकारी को पूर्ण पारदर्शी तरीके से धान अधिप्राप्ति कराने का निदेश।
साढ़े तीन सौ से ज्यादा जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा संपूर्ण जिले के पैक्सों की कराई गयी गहन जांच।
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज योगापट्टी एवं चनपटिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर पैक्स में धान विक्रय करने हेतु पंजीकृत किसानों से वार्ता की गयी। धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसानों की शिकायतों को सुना गया तथा उसका निराकरण कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से उपस्थित सभी किसानों से पूछा गया-कितना धान उपज था, पैक्स को कितना धान देना था, कितने तारीख तक धान देना था, धान विक्रय में कोई परेशानी तो नहीं हुई, विक्रय किये गये धान का भुगतान मिला की नहीं, किसान सलाहकार सर्वें करने के लिए आये थे की नहीं आदि प्रश्न पूछे गये।
योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा पंचायत के महावीरपुर गांव के किसान श्री अरविन्द ठाकुर ने बताया कि 35 क्विंटल धान विक्रय करना है। इसी गांव के किसान श्री लालबाबू साह एवं श्री बिकाउ मुखिया ने बताया कि उन्हें भी धान विक्रय करना है। वार्ड नंबर-03, गोरा गांव के किसान श्री अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनके यहां मात्र 20 क्विंटल धान की पैदावार हुयी है। जबकि किसान सलाहकार द्वारा 111 क्विंटल धान विक्रय करने हेतु प्रतिवेदित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया तथा किसान सलाहकार मो0 आबिद हुसैन से शोकाॅज करने एवं 25 प्रतिशत सेलरी कटौती का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। लापरवाही बरतने वाले किसान सलाहकारों को कतई बख्शा नहीं जायेगी, सख्त कार्रवाई की जायेगी। कार्यशैली में सुधार नहीं करने वाले के विरूद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाय।
उपस्थित अधिकारियों को ऑनलाइन पोर्टल अपडेशन तथा किसानों द्वारा कितना धान विक्रय किया गया है, का क्राॅस वेरिफिकेशन कराने का निदेश दिया गया। साथ ही पंजीकृत किसान संबंधित पैक्स को धान उपलब्ध कराये हैं या नहीं, इसकी भी जांच करायी जाय।
शनिचरी चैक, वार्ड नंबर-05 के पंजीकृत किसान श्री जयनाथ प्रसाद, श्री मंकेश्वर तिवारी, श्री गोरख यादव से भी जिलाधिकारी ने विस्तृत पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में गोरख यादव ने बताया कि एक महीना पूर्व ही वह 42 क्विंटल धान पैक्स को विक्रय किया है परंतु अबतक भुगतान नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने बहुअरवा पैक्स अध्यक्ष, श्री संजय दूबे को भुगतान लंबित रखने को लेकर फटकार लगायी तथा अविलंब भुगतान करने का निदेश दिया।
चनपटिया प्रखंड अंतर्गत सिरिसिया पंचायत के पंजीकृत किसान अनिल कुमार मिश्रा, योगेन्द्र मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, विजय राय सहित अन्य किसानों से भी जिलाधिकारी ने वार्ता की। वार्ता के क्रम में किसान सलाहकार जितेश्वर कुमार तिवारी द्वारा लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया। इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने किसान सलाहकार से शोकाॅज करने तथा 10 प्रतिशत सेलरी कटौती करने का निदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से कहा कि पैक्स को धान विक्रय करने के पश्चात रिसिविंग अवश्य लें। साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जो भी किसान धान विक्रय कर रहे हैं उनको रिसिभिंग दिलवाने की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करें।
भ्रमण के क्रम में शनिचरी के किसानों द्वारा सिंचाई हेतु पानी की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने तथा अद्यतन प्रतिवेदन फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, एसडीएम, बेतिया आदि उपस्थित रहे।
वहीं आज जिले के सभी पैक्सों की सूक्ष्मता से जांच करायी गयी। जांच हेतु जिलास्तर पर टीम का गठन किया गया है। जिलास्तरीय टीम में साढ़े तीन सौ से ज्यादा अधिकारियों को शामिल किया गया है। जांच के क्रम में अधिकारियों का दल धान अधिप्राप्ति वर्ष 2020-21 के अंतर्गत संबंधित क्षेत्रान्तर्गत किसानों से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी, इच्छुक किसानों से धान की बिक्री को लेकर वार्ता भी किये ताकि अधिक से अधिक धान का क्रय हो सके।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...